कटक, हिन्दुओं के श्रेष्ठ त्योहार विजय दशमी के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक नगर कटक में एक दातव्य दंत चिकित्सालय का उदघाटन समारोह संपन्न हुआ। उक्त दातव्य दंत चिकित्सालय उदघाटन समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने सहभागिता निभाई।

भुवनेश्वर से पधारी प्रसिद्ध दंत चिकित्सक तथा एम्स भुवनेश्वर की अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डोक्टर मौनावती महापात्र ने इस दातव्य चिकित्सालय का उदघाटन किया। मुख्य अतिथि के तौर पर उत्सव में उपस्थित थे कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशनलाल मोदी।

उदघाटन समारोह में सम्मानित अतिथि थे उद्दोगपति विश्वनाथ चौधरी। मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थिति रही क्रांति ओडिशा मीडिया के एक्जिक्यूटिव एडिटर नन्द किशोर जोशी की।

कटक नगर भाजपा प्रेसिडेंट बड़ु भाई सम्मानित अतिथि के रुप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराये।दंत चिकित्सालय के बारे में विस्तार से बताये हरि ओम सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी सज्जन कुमार अग्रवाल, एडवोकेट।

सभी उपस्थित अतिथियों ने अपने संबोधन में इस नेक कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। अनेक दाताओं ने सहयोग का हाथ इस पुनीत,नेक कार्य में बंटाया, सहयोग का आश्वासन दिया। उदघाटन समारोह को संचालन किये ट्रस्टी विनोद कुमार अग्रवाल। समारोह पश्चात प्रसाद सेवन की व्यवस्था थी।