ओडिशा सरकार ने अगस्त 15 के लिए 11 नियमावली जारी की निरांडबर होगा स्वाधीनता दिवस कोविद योद्धाओं को सम्मान

भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने आगामी 15 अगस्त ,स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में 11 नियमावलियों के साथ महोत्सव पालन करने के लिए कहा है. इसके लिए प्रत्येक कलेक्टर, एसपी को पत्र द्वारा सूचना दीगयी है.इन सारे नियमों को पूरे राज्य में सभी जिलों, ब्लोक अधिकारी और पंचायत अधिकारियों को कडायी से लागू करने के लिए कहा गया है. 11 नियमावली इस तरह है –
1-पुलिस की 1 या 2 कंटिजेंट इस अवसर पर रहेगी
2-सुबह 9 बजे झंडा उत्तोलन होगा
3-पुलिस या किसी संस्था की पैरेड नहीं निकलेगी
4-साधारण नागरिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेसकते
5-सर्वाधिक 75 अतिथि भाग लेसकते हैं
6-इ- इनभाइट द्वारा अतिथियों को निमंत्रण भेजें
7-अतिथियों में 15-20 कोविद योद्बाओं को शामिल करें
8-कोविद नियमों के अनुसार सारे कार्यक्रम करें
9-मास्क, सामाजिक दूरता कडायी से लागू हो
10-अतिथियों के प्रवेश पथ पर सेनिटायजर रखें
11-वृक्ष रोपण, ओनलाइन साधारण ज्ञान, निबंध लेखन का आयोजन करें