नेताजी जन्मे कटक,ओडिशा में विवाद छिडा बंगाल और केंद्र में ओडिशा ने शालीनता से याद किया अपने बेटे को

नेताजी जन्मे कटक, ओडिशा में
विवाद छिडा बंगाल और केंद्र में
ओडिशा ने शालीनता से याद किया अपने बेटे को
कटक, भुवनेश्वर, कल कटक के बेटे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जन्म जयंती थी.उनके निवास स्थान जानकीनाथ भवन ओडिया बाजार में भव्य आयोजन था.
नेताजी की 125 वीं जयंती पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नेताजी की जन्मस्थली पहुंच कर नेताजी की प्रतिमा को माल्यार्पण किये.कटक तथा बाहर से आयी जनता भी श्रद्धासुमन नेताजी को अर्पित किये.
इसके पश्चात नवीन ने खाननगर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम से बन रहे नये बस अड्डे की आधार शिला रखी.
संध्या समय भुवनेश्वर में नेताजी की याद में सूचना भवन में एक सभा का भी आयोजन किया गया था.उपरोक्त सारे कार्यक्रम बेरोकटोक आराम से शालीनता के साथ संपन्न हुए.
वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार के पराक्रम दिवस और बंगाल सरकार के देशनायक दिवस समारोह में विवाद दिखाई दिया. मोदी की उपस्थिति में ममता जहाँ नाराज हुई पराक्रम दिवस समारोह में,वहीं देशनायक दिवस में ममता ने केंद्र सरकार के पराक्रम दिवस नाम पर ही नाराजगी जताई. बंगाल में उपरोक्त दोनों जगह विवाद दिखाई दिया, लेकिन कटक,भुवनेश्वर में बिना विवाद के नेताजी संबंधित सारे कार्यक्रम संपन्न हुए.