असम के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : 1.06 लाख भूमिहीन लोगों को जमीन पट्टे आवंटित किए

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने शिवसागर में 1.06 लाख भूमिहीन लोगों को जमीन पट्टे आवंटित किए. शिवसागर जिले के जेरेंगा पठार में कार्यक्रम हो रहा है. नई नीति के तहत जनजातियों को जमीन दिया जा रहा है. इससे पहले मई 2016 से 2.28 लाख पट्टा दिए गए हैं. पीएम मोदी ने असम के शिवसागर को देश की 5 सबसे आइकोनिक आर्कियोलॉजिकल साइट में शामिल करने की बात कही है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, आज असम की हमारी सरकार ने आपके जीवन की बहुत बड़ी चिंता दूर करने का काम किया है.एक लाख से ज्यादा मूल निवासी परिवारों को भूमि के स्वामित्व का अधिकार मिलने से आपके जीवन की एक बहुत बड़ी चिंता अब दूर हो गई है.

You may have missed