श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार  : बिना कोविद रिपोर्ट महाप्रभु दर्शन  ; पहले दिन पहुंचे 30 हजार भक्त

पुरी (क्रांति ओडिशा न्यूज) , कल से श्रीजगन्नाथ मंदिर का द्वार भक्तों के लिए पूर्ण रुप से बिना कोविद सार्टिफिकेट के खोल दिया गया है.प्रथम दिन ऐसी भीड लगी भक्तों की कि मार्केट छक से सिंहद्वार तक लंबी लाइन लग गयी थी.

प्रातः5 बजे से भक्तों ने लाइन लगाली थी जगन्नाथ दर्शन के लिए.प्रथम दिन रिकॉर्ड तोड 30 हजार भक्तों ने महाप्रभु के दर्शन किये.बिना रोकटोक, बिना बाधा के भक्तों ने महाप्रभु के दर्शन प्राप्त किये.

भक्त दर्शन लाभकर भावविभोर होगये.ऐसे में श्रीमंदिर के सेवायतों को कोरोना संक्रमण का भय सतारहा है.इसी परिप्रेक्ष्य में श्रीमंदिर प्रशासन ने सारे सेवायतों को प्रस्ताव दिया है मुफ्त में कोविद टीकाकरण के लिए.