सड़क दुर्घटना में ७० साल की बृद्धा मृत

ढेंकानाल, ( नूरूल इसलाम ) : आज सुबह ११ बजे ढेंकानाल बाजिचौक के पास एक सड़क दुर्घटना में एक ७० साल की बृद्धा का घटना स्थल में ही निधन हो गया। टाउन थाना पुलिस अधिकारी नमिता नायक ने घटनास्थल में पहुंचकर ट्रक को जब्त की है। घटना से गुस्से लोगों ने रास्ता अवरोध किया । थाना अधिकारी ने लोगों को समझाकर और मृत् बृद्धा के परिवार को रेडक्रस के और से २० हज़ार का मुआवजा दिलवाया। आगे सरकार के तरफ से कुछ और मुआवजा दिलवाने का वादा करने के बाद लोगों ने रास्ता अवरोध खत्म किया। बृद्धा की लाश को सिनापत के लिए जिला मुख्य चिकिचालय भेजा गया है। ट्रक ड्राइवर को गिरफतार करने के साथ ट्रक को जब्त करके पुलिस थाने लाया गया।