BIG NEWS : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का संबोधन, पढ़िय यह रिपोर्ट

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का संबोधन

    बोले अमेरिका को स्थिर रखने की जरुरत ,हम मिलकर रहेंगे तब कभी नहीं हारेंगे

वाशिंगटन, अमेरिकी 46 वें राष्ट्रपति जो बाइडन ने शपथग्रहण करते ही राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा कि अमेरिका को स्थिरता चाहिए.हम अमेरिकी मिलकर रहेंगे तब कभी किसी से नहीं हारेंगे.

बाइडेन बोले मैं पूरी अमेरिका का राष्ट्रपति हूँ,किसी एक दल का नहीं. उन्होंने अमेरिका की एकता पर ज्यादा बल दिया. उन्होंने कहा पूरे अमेरिका के लिए डेमोक्रेसी डे है.

बाइडन बोले कोरोना ने अमेरिका में हजारों बेरोजगार हुए.रोजगार देने की हम कोशिश करेंगे. बाइडन राज में भारत वंशी कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली.

You may have missed