सरकारी सडक सुरक्षा मास बना हँसी का पात्र : जो बलांगीर कभी गया नहीं ,उस पर बलांगीर ट्राफिक नियम खिलाफ केस ,2500 जुर्माना

कटक (क्रांति ओडिशा न्यूज) , सरकारी काम ओडिशा और भारत में किस कदर फेल होते हैं,इसकी कोई सीमा नहीं है. अभी परसों की बात है कटक का एक ब्यापारी जो कभी बलांगीर अपने जीवन में गया नहीं ,बलांगीर उसने कभी देखा नहीं ,उस पर वहाँ ट्राफिक उल्लंघन का आरोप है.
उल्लेखनीय है कि हर साल सरकार इसी समय ट्राफिक सप्ताह पालन करती और कराती आरही है.इस साल सरकार ने ट्राफिक मास पालन करने का निश्चय किया.जब सरकार ने ट्राफिक सुरक्षा सप्ताह को मास में बढोतरी की ,तो सरकारी अधिकारियों ने जुर्माने में बढोतरी कर कारनामे कर दिखाये .
कटक का आदमी जिसने कभी बलांगीर देखा नहीं ,गया नहीं उस पर 2500 रुपयों का जुर्माना ठोका गया अपने एक्टिवा स्कूटर से बलांगीर में ट्राफिक नियम तोडऩे के बाबद.उसके मोबाइल में ऐसी उल्लंघन की सूचना भेजी गयी है । निरिह आदमी धर्मसंकट और किंकर्तव्यविमूढ़ अवस्था में है.