शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम में चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी : कई रानजीतिक संदेश देने की कोशिशें

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही महीने बचे हैं ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की तरफ से सियासी चालें चली जा रही हैं. राज्य की 294 विधानसभा सीटों के लिए सभी दलों की तरफ से रणनीति करीब-करीब तैयार की जा चुकी है. इस बीच, ममता ने नंदीग्राम-1 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का सोमवार को ऐलान कर एक साथ कई रानजीतिक संदेश देने की कोशिशें की है.

शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम में ममता बनर्जी चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने बिना नाम लिए शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नंदीग्राम आंदोलन किसने लीड किया, इसका ज्ञान नहीं चाहिए. ममता बनर्जी ने वहीं किसान आंदोलन का समर्थन किया.

You may have missed