मरणोपरांत नेत्रदान कर शारदा मोड़ा ने मिसाल पेश की

कटक : शारदा मोड़ा (धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश मोडा) का मरणोपरांत नेत्रदान किया गया। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, कटक शाखा की सदस्या संपत्ति मोड़ा के प्रयास एवं उनके पौत्र मोहित मोडा की सहमति से यह दान कराया गया। दृष्टिदान संस्था के उपाध्यक्ष रुपेश दोशी नें तत्परता से यह कार्य संपन्न करवाया।
समाज एवं मानव कल्याण के लिए नेत्रदान एक आवश्यकता है। समाज के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए शारदा मोडा जी के परिवार वालों ने नेत्रदान जैसे एक महतकार्य को अंजाम दिया। नयनरुपी दो मणियों के दान से तीन नेत्रहीनों के जिंदगी में रोशनी भरने के लिए कटक शाखा की अध्यक्षा रमा बजाज, सचिव अर्चना चौधरी एवं पूरे सम्मेलन की तरफ से दिवंगत आत्मा की शांति एवं मोक्ष के लिए प्रार्थना की गई और उनके परिवार वालों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। समाज के लिए दिवंगत के परिजन एक मिसाल हैं।
You must be logged in to post a comment.