ओडिशा मौसम समाचार : फुलबाणी 6 डिग्री पर ; 18 से ठंड थोडी कमेगी

भुवनेश्वर(क्रांति ओडिशा न्यूज ), पिछले कुछ दिनों से ओडिशा लगातार धुंध या कुहासे से गुजर रहा है.ठंड उपरमुखी होरखी है.पूरे राज्य में फुलबाणी सबसे ठंडी जगह रही.यहाँ का निम्नतम तापमान रहा 6 डिग्री.

इसके अलावा ओडिशा के और 4 शहरों का तापमान भी 10 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड किया गया. ये शहर हैं दारिंगबाडी, झारसुगुडा, सुंदरगढ और बलांगीर. आज और कल तटीय ओडिशा के तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट आयेगी.
18 तारीख पश्चात ठंड में कमी आयेगी.

You may have missed