पति की लंबी उम्र के लिए विधवा

लखनऊ (क्रांति ओडिशा न्यूज), विविधता से भरे भारत में विभिन्न परंपरायें, रीतिरिवाज यहाँ देखने को मिल जाते हैं कई जगह.इनमेंसे कुछ पुरानी परंपरायें अजब गजब है.

यूपी में एक है गछवाहा संप्रदाय .इस संप्रदाय की महिलाएं पति रहने पर भी कुछ समय के लिए विधवा वेश धारण करती हैं,रहती हैं .बहुत लंबे समय से यह परंपरा यहाँ चल रही है.

अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ महिलाएं ऐसा करती हैं.यूपी के देवरिया, कुसी ,गोरखपुर जिलों की महिलाओं में यह देखा जाता है.इन महिलाओं का पेशा है खजूर के पेड से ताडी (देशी दारु) तैयार करना. साल के 4 महीने ऐसा ही होता आया है.इस समय ये महिलाएं माथे में सिंदूर नहीं लगाती हैं.विवाहिता की श्रृंगार सामग्री देवरिया से 30 किलोमीटर दूर देवी मंदिर में रख देती हैं.तरकुलहा देवी इस संप्रदाय की कुलदेवी हैं.5 महीने ऐसी ही अवस्था में रहकर ये महिलाएं नागपंचमी के दिन मंदिर में एकत्रित होकर ,पूजा अर्चना कर फिर से माथे में सिंदूर लगाती हैं.

You may have missed