मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ

सूर्य का प्रवेश जब मकर राशि में होता
पूरे भारत में यह त्योहार मनाया जाता ।
मकर संक्रांति ,बिहू ,लोहड़ी और पोंगल
सूर्य देव सबका करते मंगल ।
गंगा सागर में कर स्नान
तिलकुट, लड्डू, खिचड़ी का करते हैं दान ।
पंजाब,हरियाणा में लोहड़ी मनाई जाती
आग जलाकर मूँगफली रेवड़ी है खाई जाती ।
असम में बिहू के नाम से जाना जाता
बिहू नृत्य है सबको बड़ा सुहाता ।
दक्षिण भारत में है पोंगल कहलाता
चार दिन तक यह वहाँ मनाया जाता ।
उत्तरायण के नाम से गुजरात में मनाते
जहाँ मज़े से उंधियों और चिक्की है खाते ।
पतंगबाजी तो इस दिन खूब होती
पीली , नीली लाल, पतंग आसमान में उड़ती ।
ऊपर-नीचे नीचे-ऊपर जाती हवा के संग – संग
लहरा-लहरा, आसमान में देखो चली मेरी पतंग।
मेहनत हमारे किसानों की है रंग लाई
मिलकर त्योहार मनाएँ और दें सबको खूब बधाई ।
अर्चना तिवारी
भुवनेश्वर, ओड़िशा