आकाश ट्यूटोरियल सर्विसेस को अधिग्रहण करेगा ऑनलाइन लर्निंग कंपनी Byju’s

देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन लर्निंग कंपनी Byju’s ने इंजीनियरिंग, मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली आकाश ट्यूटोरियल सर्विसेस के अधिग्रहण का सौदा किया है. ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक Byju’s अगले दो तीन महीने में इस सौदे को पूरा कर सकती है. यह सौदा एक अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 7315 करोड़ रुपये) का होने की संभावना है.एजुकेशन क्षेत्र में यह दुनिया के सबसे बड़े एजुटेक सौदों में से एक होगा. सूचना अनुसार कोरोना काल में ऑनलाइन लर्निंग की बढ़ी मांग Byju’s के लिए लाभ का सौदा रही.