सुप्रीमकोर्ट ने नये कृषि कानूनों पर रोक लगायी

नयीदिल्ली(क्रांति ओडिशा न्यूज ), आज भारत के सुप्रीमकोर्ट ने तीनों नये कृषि कानूनों पर रोक लगादी है.इसके साथ मामले को सुलझाने के लिए एक 4 सदस्यीय समिति का गठन भी किया है.समिति सुप्रीमकोर्ट को रिपोर्ट करेगी.
विशेषज्ञों की समिति में हैं कृषि वैज्ञानिक अशोक गुलाटी, खाद्द नीति विशेषज्ञ डोक्टर प्रमोद जोशी,भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बी.एस.मान,शेतकरी संगठन के अनिल घनवट.