बूढे ने की आत्महत्या,7 हुईं विधवा

कटक (क्रांति ओडिशा न्यूज ) , घोर कलयुग में रोज रोज अजब गजब समाचार मिल रहे हैं. महंगाई के इसदौर में भी एक बूढे ने 7 शादियां की ,वो भी कटक जैसे शहर में,है कि नहीं यह एक अजब गजब समाचार. रशिक बूढे ने 7 शादियां की.हुआ यूँ कि शहर के बिडानासी ,तअंला साहि में नेपाल नायक बूढा रहता था.नेपाल ने 6 शादियां रचाकर ,सभी पत्नियों को एक ही छत के नीचे अर्थात एक ही घर में रखा था.
बूढे का मन चला 7 वीं पर.ये औरत एक विधवा थी.बूढे ने विधवा औरत जो बिडानासी की ही रहनेवाली थी ,उससे शादी करली.बस यहीं से घर में रोज रोज झगड़े ,बवाल होने शुरु हुए.पहली 6 पत्नियां एक ही घर में, एक ही छत के नीचे आराम से जैसे तैसे चल रही थी, एडजस्ट होगयी थी.
7 वीं के गृहप्रवेश पर घर में बवाल मचा. बूढे की एक न चली.हारकर बूढे ने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.पुलिस जाँच जारी है.इसतरह एक जाते जाते 7 को विधवा कर चला गया.