टिका को लेकर ओडिशा सरकार ने दिया स्पस्टीकरण ,जानिए

भुवनेश्वर, आज ओडिशा सरकार ने कोविद टिका पर अनेक स्पष्टीकरण दिये हैं .जानिये क्या हैं वे –
- सर्वप्रथम डोक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों को टिकाकरण किया जायेगा.
- कोविद रिपोर्ट नहीं पाने वाले को 2 सप्ताह इंतजार करना पडेगा.
- हमारे देश में तैयार टिका ही दिया जायेगा.
- किस किस दिन टिका दिया जायेगा ,सूचना मोबाइल फोन में आयेगी.
- टिका पंजीकरण के लिए वोटर आइ कार्ड,पैन कार्ड, बैंक पास बूक,ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि मान्य हैं.
- कोरोना टिका लाभकारी है.इसमें कुछ नुकसान नहीं है.
- टिका लेना इच्छाधीन है,किसी को जोर जबर्दस्ती टिका नहीं दिया जायेगा.
ये सारी सूचनाएं सरकार द्वारा डोक्टर के माध्यम से जारी की गयी हैं.