ओडिशा मौसम समाचार  : ओडिशा में छाया घना कोहरा

भुवनेश्वर (क्रांति ओडिशा न्यूज), अगले 2 दिनों तक राज्य में घने कोहरे की चादर जैसी रहेगी प्रातः समय.तटीय ओडिशा में कोहरा अति घनघोर रहेगा.

ऐसे में राज्य मौसम विभाग ने कुछ तटीय जिलों के लिए येलो वार्निंग जारी की है.ये जिले हैं कटक,भद्रक, केंद्रापाड़ा, जगतसिंहपुर, खोर्धा, कंधमाल, बौध,ढेंकानाल तथा अंगुल.अब कल रात्रि से तापमान में गिरावट देखी जायेगी,4-5 डिग्री तक तापमान में गिरावट आयेगी, ऐसा आकलन राज्य के मौसम विभाग ने लगाया है.

You may have missed