श्रीजगन्नाथ पुरी से 2 खुश खबरी नये साल में

पुरी, आज श्रीजगन्नाथ पुरी से जगन्नाथ भक्तों के लिए नये साल 2021 में एक संग 2 खुश खबरी आयी है .पहली खुश खबर तो यह है कि अब जनवरी 21 तारीख से जगन्नाथ दर्शन हेतु कोविद बंदिशें हटा दी गयी हैं.अब 21 तारीख से कोविद नेगेटिव रिपोर्ट भक्तों के लिए कोई जरूरी नहीं रह गयी है. अब बिना नेगेटिव रिपोर्ट के भी 21 तारीख उपरांत भक्त जगन्नाथ दर्शन कर सकते हैं.

दूसरी खुश खबर यह है कि सीनियर सिटीजन भक्तों के लिए मंदिर में स्वतंत्र ब्यवस्था होने जारही है अति जल्द. उन्हें अब दूसरों के मुकाबले प्रायोरिटी में महाप्रभु के दर्शन उपलब्ध होंगे.

यह खबर हमें श्रीमंदिर प्रशासन की तरफ से प्राप्त हुई है.