मेष- आज के दिन क्रोध पर नियंत्रण रखें. लोग आपको स्वार्थी होने की श्रेणी में खड़ा कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड आदि से लोन का विकल्प नुकसानदेह होगा. सरकारी विभागों में कार्यरत लोगों को गलतियों से बचना चाहिए. यह लंबे समय के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं. कपड़ों के व्यापारी अच्छा लाभ कमा सकेंगे.
वृष- आज समय से काम पूरा न होने के चलते मन में निराशा और उदासी का भाव रह सकता है. टीम में कनिष्ठों को महत्व देना होगा. कार्यस्थल पर किसी से भी विवाद न पैदा करें अन्यथा बहस से तनाव बढ़ सकता है. सामाजिक कार्य में ज्यादा ज्यादा कर्मक्षेत्र को वरीयता दें. इसकी निपुणता भविष्य में कारगर होगी.
मिथुन- आज के दिन खर्च अधिक होगा इसलिए हाथ खींचकर चलें. व्यापारियों को भी मेहनत के साथ ग्राहकों की डिमांड को पूरा करना होगा.
कर्क- आज आलस्य बिल्कुल न करें. खुद को पूरी तरह सक्रिय रखते हुए सकारात्मक मनोभाव से हर काम को करें. सामाजिक रूप से मेलजोल बढ़ाने का प्रयास करें. आपकी महत्ता कार्यस्थल पर और बढ़ेगी. सॉफ्टवेयर से जुड़ा काम करने वालों के लिए समय अच्छा है. सोने-चांदी के कारोबारियों का भी अच्छा मुनाफा होगा.
सिंह- आज वर्तमान के साथ-साथ भविष्य की भी प्लानिंग करें. ध्यान रखें आज की हुई बचत भविष्य में आप के लिए बड़ी सौगात बन सकती है. रेस्टोरेंट्स से जुड़ा कारोबार कर रहे हैं तो आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. फुटकर कारोबारियों को ग्राहक से अच्छा बर्ताव करना है.
कन्या- आज के दिन मन में अज्ञात भय काम बिगाड़ सकता है, इसलिए आत्मविश्वास बनाए रखें. ऑफिस में कंपटीशन का सामना करने के लिए तैयार रहें. यह समय ज्ञानार्जन के लिए उपयुक्त है. अच्छी किताबें और अच्छे विचार को आत्मसात करें. बॉस को प्रसन्न रखने के लिए परिश्रम से परहेज न करें. सभी काम समय पर और पूरी निपुणता के साथ करें.
तुला- आज कामकाज से ऑफ लिया है तो सभी पेंडिंग कार्य पूरा कर लें. प्रतिभा को निखारने के लिए कोर्स आदि करने की प्लानिंग कर सकते हैं. कारोबारियों को व्यापार की गहराई समझनी होगी. इसके मुताबिक ही प्लानिंग करके वह सफलता पा सकेंगे.
वृश्चिक- आज आर्थिक लाभ पाने के लिए दिमाग और संपर्क दोनों सक्रिय रखने होंगे. दूसरों की बातों से भ्रमित न हों, कुकिंग में रुचि रखने वालों को इसे अब आजीविका में जगह देने के लिए प्लानिंग करनी चाहिए. ट्रांसपोर्ट के व्यापारियों को लाभ की प्रबल संभावनाएं हैं.
धनु- आज के दिन दिमाग का भरपूर उपयोग करते हुए तेजी से कार्य निपटाने होंगे. शोध कार्यों से जुड़े लोगों को बेहतर परिणाम के लिए फोकस बढ़ाने की जरूरत है. कार्यस्थल पर खुद को किसी से कम न आंके. अपने मजबूत पक्ष को और निखारने की जरूरत है. कारोबारी आज अच्छा लाभ कमा सकेंगे, व्यापार बढ़ाने के लिए आर्थिक सहयोग मिलने की संभावना है.
मकर- आज आपकी वाणी का दूसरों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा, इसलिए इसे संतुलित और मधुर बनाए रखें. सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वालों को नया प्रोजेक्ट मिल सकता है. ध्यान रखें कोई बड़ा लाभ दिखाकर आपको कोई ठग भी सकता है, अपने दस्तावेजों को किसी अजनबी के साथ साझा करना ठीक नहीं.
कुम्भ- आज भी मन प्रसन्नता से भरपूर उत्साहित रखना होगा. आप हंसी मजाक की आदत से आप लोगों का दिल जीत सकेंगे. ऑफिस में कोई नया काम मिला है तो उसे पूरे उत्साह के साथ पूरा करें. इससे छवि प्रभावित हो सकती है. टेली कम्युनिकेशन से जुड़े लोगों को अधिक काम करना पड़ सकता है. व्यापार की शुरुआत कर रहे हैं तो सरकारी दस्तावेज पहले से तैयार रखें.
मीन- आज का दिन लगभग सामान्य रहेगा. रोजमर्रा के कामकाज करें. नियम और अनुशासन का पालन करते हुए कार्यस्थल पर समय पर सारे काम करें. अपनी टीम को भी उसके लिए प्रेरित करें. अनाज के कारोबारियों को अच्छा फायदा मिलेगा.