नंदनकानन बोटानिकल गार्डन में वनभोज की अनुमति

कटक,बारंग (क्रांति ओडिशा न्यूज), नंदनकानन के अंतर्गत उद्भिज उद्दान (बोटानिकल) गार्डन को खोल दिया गया है.अब वहाँ वनभोज पार्टियां जमेगी. लोग एकबार फिर वहाँ आनंद उल्लास में अपनों के संग मशगूल होंगे.

एकबार फिर पिकनिक पार्टियां वहाँ कटक,भुवनेश्वर वाले समूह में जाकर खूब मनायेंगे. दोस्तों संग,सगे संबंधियों संग ,परिवार संग नाच गाना, अंताक्षरी, खेलकूद, खूब जमेगा. ऐसे में बच्चों की खुशी भी देखने लायक होगी.

उल्लेखनीय है कि बोटानिकल गार्डन पिछले 9 महीनों से बंद था ,कोरोना काल के कारण.पर्यटक यहाँ ओफलाइन या ओनलाइन में वनभोज स्थान (पींडी) एडवांस में बूक कर सकते हैं.

You may have missed