भाजपा का डिजिपि ओफिस घेराबंदी : सैंकड़ों हुए शामिल ; पुलिस संग धक्कामुक्की

कटक, आज ओडिशा भाजपा द्वारा डिजिपि कार्यालय की घेराबंदी की गयी.घंटों घेराबंदी चलती रही.इसबीच एक भाजपा का प्रतिनिधि मंडल डिजिपि कार्यालय में माँग पत्र लेकर पहुंचा.

डिजिपि कार्यालय के अंदर प्रतिनिधि भाजपा के लोगों संग बात चल रही थी ,वहीं बाहर पुलिस संग भाजपा कार्यकर्ताओं की धक्कामुक्की हुई.बाहर अभी भी उत्तेजना जारी है.

You may have missed