नवीन की हत्या का षडयंत्र  : नवीन निवास पहुंची बेनामी चिट्ठी  ; पुलिस में मचा हडकंप

भुवनेश्वर(क्रांति ओडिशा न्यूज) , ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को जान से मारने की धमकी मिली है,षडयंत्र रचा गया है.यह सूचना एक बेनामी चिट्ठी से प्राप्त हुई है.

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कुछ प्रोफेशनल सुपारी किलर नवीन का पीछा कर रहे हैं.उनके हाथों में एके 47 समेत कुछ घातक हथियार भी हैं.

राज्य पुलिस की तरफ से जाँच आरंभ होचुकी है.एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी इस उद्देश्य को लेकर होगयी है.अंदर ही अंदर जोरशोर से जाँच जारी है.नवीन की सुरक्षा चाकचौबंद कीगयी है.

You may have missed