डिएनए बदलने की आशंका : 500 मोडर्ना टिका नष्ट किये एक अमेरिकी फार्मासिस्ट

वाशिंगटन (क्रांति ओडिशा न्यूज ) ,अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक फार्मासिस्ट का घिनौना कारनामा आजकल वहाँ चर्चा का विषय बना हुआ है.कोविद टिका लेने से अमेरिकी लोगों की डिएनए खराब होजायेगी, बदल जायेगी ऐसी आशंका कर मोडर्ना कंपनी द्वारा विकसित कोविद टिके की 500 डोज को डीप ठंडी मशीन से निकाल कर नष्ट कर दिये हैं. पुलिस इस अमेरिकी फार्मासिस्ट को गिरफ्तार कर ली है.आगे जाँच जारी है. अजब गजब खबर.