ओडिशा मौसम समाचार : ठंड में हुई थोडी कमी ; 3 दिन रहेगा कोहरा

भुवनेश्वर (क्रांति ओडिशा न्यूज) , पूरे राज्य में ठंड में थोडी कमी आयी है.लोगों को भीषण ठंड से थोडी राहत मिली है.लेकिन अगले 3 दिन तक राज्य के कटक समेत अनेक जिलों के एक -दो स्थान पर कोहरा छाया रहने का आकलन राज्य मौसम विभाग ने लगाया है.
राज्य में निम्नतम तापमान दारिंगबाडी का रहा 11 डिग्री .भुवनेश्वर का निम्नतम तापमान रहा 14 और कटक का निम्नतम तापमान रहा 12•8 डिग्री.