श्रंद्धाजलि कारण साँसद पद गया

टोरंटो (क्रांति ओडिशा न्यूज) , वाशिंगटन, रिश्तेदार की मृत्यु पश्चात श्रंद्धाजलि देने गयी कनाडा की साँसद का सदस्य पद चला गया,इस्तीफा देना पडा साँसद को.
उल्लेखनीय है कि कनाडा की साँसद हैं भारतवंशी कमल खेडा. उनके चाचा अमेरिका में रहते थे,उनके स्वर्गवास की खबर पाकर कमल खेडा पहुंच गयी श्रंद्धाजलि देने अमेरिका .
बस वहीं से बात मीडिया में आयी,सोसयल मीडिया में साँसद ट्रोल हुई.गौरतलब है कि कोरोना महामारी विश्व में सबसे ज्यादा अमेरिका में है आजकल. स्वदेश आने पर नाराज कमल खेडा ने साँसद पद से ही इस्तीफा दे दिया.