विप्र फाउण्डेशन, भुवनेश्वर की महिला प्रकोष्ठ की घोषणा

भुबनेश्वर : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर मे वि०फा० की प्रान्तीय अध्यक्षा पूनम शर्मा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व केरियर काउन्सलिंग; ओडिशा के चेयरमैन ओमप्रकाशजी मिश्रा के सहयोग और सहमति से भुवनेश्वर की मातृशक्ति की एक बैठक आयोजित की | उक्त बैठक मे प्रान्तीय महासचिव श्वेता लढ़ानिया, प्रान्तीय उपाध्यक्ष अलकाजी शर्मा, व विशेष आमंत्रित केसर देवी शर्मा की उपस्थिति मे विप्र फाउण्डेशन ; भुवनेश्वर की महिला प्रकोष्ठ की घोषणा की गयी |

पूनम जी ने सर्वप्रथम वि०फा०; भुवनेश्वर की महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद के लिए भुवनेश्वर की विख्यात समाजसेविका व धर्मपरायणा तथा ओमप्रकाश मिश्रा की सहधर्मिणी पुष्पाजी मिश्र के नाम की घोषणा की | तत्पश्चात् ओमप्रकाशजी मिश्रा तथा अपने सहयोगियों श्वेता लढ़ानिया, व अलका शर्मा तथा नवनिर्वाचित अध्यक्षा पुष्पाजी मिश्रा के साथ गहन विचार- विमर्श के बाद प्रान्तीय अध्यक्षा श्रीमती पूनम शर्मा ने वि०फा०, भुवनेश्वर की महिला प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों की घोषणा की, जो निम्न हैं— पुष्पाजी मिश्रा – अध्यक्षा, प्रमिला खण्डेलवाल व उषा शर्मा – उपाध्यक्ष, ज्योती शर्मा – महासचिव, सुनन्दा शर्मा व कान्ता शर्मा – सचिव, पिन्की शर्मा – कोषाध्यक्ष नामों की घोषणा की गयी | वि०फा०; भुवनेश्वर की महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए निम्न नामों की घोषणा की गयी, यथा – सरोज शर्मा, संयुक्त शर्मा (मीठू), सरोज जोशी, संगीता शर्मा, सीमा शर्मा, जिम्मी शर्मा, पूनम शर्मा, संजु शर्मा, संगीता शर्मा अरुणा लढ़ानिया, उषा शर्मा, छाया लढ़ानिया, अनु शर्मा, प्रेम शर्मा के नामों की घोषणा हुई |

बैठक मे नवनिर्वाचित सदस्यों का पुष्प- गुच्छ व उत्तरीय प्रदान कर अभिनन्दन व सम्मानित किया गया | आज की बैठक मे सदस्यता अभियान चलाया गया | बैठक मे नवागंतुक सदस्यों ने सहर्ष सदस्यता -पत्र भर कर सदस्यता हासिल की | श्री ओमप्रकाश ने वि०फा० द्वारा मे चलाये जा रहे विभिन्न प्रकल्पों पर विस्तार से नवनिर्वाचित सदस्यों को अवगत कराया | आपने समाज के उत्थान मूलक कार्यों और समाज के बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही | प्रान्तीय अध्यक्षा श्रीमती पूनम ने बैठक मे उपस्थित मातृशक्ति से विप्र नारीशक्ति के योजनाबद्ध तरिके से सर्वांगीण विकास व उत्थान करने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सबके साथ और सहयोग की कामना की | प्रान्तीय महासचिव श्वेता लढ़ानिया ने विप्र नारीशक्ति को स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे काम करने का आह्वान दिया | प्रान्तीय उपाध्यक्षा अलका शर्मा ने कहा कि हमसब आजतक दूसरी संस्थाओं मे दूसरे समाज के उत्थान के लिए कार्यरत थे, लेकिन अब समय की मांग है कि हम अपने ही समाज के उत्थान के लिए कार्य करें एवं स्वयं को गौरवान्वित महसूस करें |

सभा के अन्त मे भुवनेश्वर महिला प्रकोष्ठ की नवनिर्वाचित अध्यक्षा पुष्पाजी मिश्रा ने कहा कि वो उन्हें नूतन दायित्व प्रदान करने से अभिभूत हैं, तथा तन- मन और धन सब प्रकार से एवं सबके साथ व सहयोग से कार्य करेंगी, एवं लोगों की आकाक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगी | साथ ही उन्होंने कहा कि सबके परामर्श से भुवनेश्वर शाखा आगामी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर महिला अनाथ आश्रम मे जाकर उनकी यथासम्भव सेवा कर अपना पहला कार्यक्रम आयोजित करेगी | सभा के अन्त मे श्रीमती पुष्पा ने उपस्थित सदस्यों का बैठक मे अपना बहुमूल्य समय देकर बैठक को सफलीभूत करने के लिए सबका धन्यवाद ज्ञापित किया |

You may have missed