ट्रंप क्षमता नहीं छोडऩे की कर रहे षड्यंत्र ! ; 10 पूर्व रक्षा मंत्रियों ने सेना को इससे दूर रहने को कहा

वाशिंगटन (क्रांति ओडिशा न्यूज), डेढ महीने करीब होगये अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को.अब वहाँ के संविधान के मुताबिक इसी 20 जनवरी को नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को शपथ के साथ साथ अमेरिकी क्षमता मिलनी ही चाहिए.

अफसोस की बात यह है कि अभी भी हारे हुए पराजित ट्रंप ने ब्यवस्था के अनुरूप क्षमता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरु भी नहीं की है.

ऐसे में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन के रास्ते में कांटे ट्रंप द्वारा बिछाये जारहे हैं.सेना से गुप्त समझौते की खबर मीडिया में छायी हुई है.इन्हीं कारणों से अमेरिका के 10 पूर्व रक्षा मंत्रियों ने बयान जारी कर सेना से आग्रह किये हैं कि सेना ट्रंप की बात में न आये ,सियासत में माथा न खपाये ,अमेरिकी संविधान का सम्मान करे तथा जो बाइडेन को क्षमता हस्तांतरण में सहयोग करे.

You may have missed