परसों गुरुवार से खुलेंगे कटक में धर्मानुष्ठान

कटक, जिला प्रशासन ने निर्णय किया है कि परसों गुरुवार,7 तारीख से कटक के सारे मंदिर, मठ,धर्मानुष्ठान खोले जायेंगे.

कोविद नियमों को पालन करते हुए सारे धर्मानुष्ठान खोले जायेंगे. इसके लिए जल्द गाइडलाइंस भी जारी कीजायेगी. उल्लेखनीय है कि गत मार्च महीने से कटक में सारे धर्मानुष्ठान भक्तों के लिए बंद थे,अब 9 महीनों पश्चात खुलने जा रहे हैं.

You may have missed