122 करोड़ का जिएसटि ठगी मामला अमित बेरवाल की बेल हुई रद्द ओडिशा हाइकोर्ट में

कटक : ओडिशा हाइकोर्ट ने 122 करोड के जिएसटि ठगी मामले में ब्यापारी अमित बेरवाल की जमानत रद्द करदी ही. जनवरी 22 में जिएसटि ठगी मामले में अमित बेरवाल की गिरफ्तारी हुई थी.अमित ने सरकार को 122 करोड 67 लाख का जिएसटि चोरी कर चूना लगाया है इस जिएसटि धोखाधड़ी में 2 अभी तक फरार चल रहे हैं.उन्हें पकडने के लिये ओडिशा पुलिस सारे भारत में उनके संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कररही है.ओडिशा हाइकोर्ट का कहना है कि अर्थनैतिक अपराध बढते जारहे हैं.जाली इनभोएस जरिये से ठगी की जारही है.ऐसे में जिएसटि ठगी रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए.

You may have missed