Stock Market Update: रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 48,000 के पार, निफ्टी 15,000 के करीब

डेस्क : घरेलू शेयर बाजार लगातार नए-नए हाई बना रहा है और आज भी ग्लोबल संकेतों के मजबूत होने के चलते ये उम्मीद की जा रही है कि आज फिर रिकॉर्ड हाई को बाजार छू सकता है. सेंसेक्स 48,000 के पार निकल सकता है और निफ्टी में भी नया शिखर देखने को मिल सकता है. आज एशियाई बाजारों से भी अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं और ज्यादातर देशों के बाजार ग्रीन जोन में नजर आ रहे हैं. हालांकि जापान का निक्केई करीब 100 अंक नीचे है.
SGX Nifty की बात की जाए तो इसमें अच्छी तेजी देखी जा रही है और ये 127 अंक ऊपर 14,143 पर कारोबार कर रहा है. SGX Nifty की करीब 1 फीसदी की उछाल से उम्मीद है कि आज शेयर बाजार की ओपनिंग भी बढ़त के साथ ही होगी.