भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने अपने मातहत सभी को आदेश जारी कर कहाहै कि राज्य में लगातार कुछ दिनों से कोरोना की स्थिति में काफी बदलाव आरहा है,अब कोरोना मुकाबले के लिए रणनीति बदलानी होगी.सरकार ने सारे कलेक्टर और सिडिएमो को फरमान दिया है कि ज्यादा टेस्टिंग करो,ज्यादा प्लाज्मा थेरेपी का ब्यवहार करो.इसके साथ ही सारे प्लाज्मा दाताओं को प्रोत्साहित करो