भुवनेश्वर में डबल हेलमेट चेकिंग, 50 से ज्यादा अमानिये दिये जुर्माना

भुवनेश्वर,1 जनवरी नये साल से भुवनेश्वर में डबल हेलमेट चेकिंग जोरदार तरीकों से आरंभ होगयी है.उल्लेखनीय है कि बाइक चलाते समय बाइक सवार और पीछे बैठा ब्यक्ति दोनों को हेलमेट पहनना 1 जनवरी से कानूनन जरुरी है .

कल इस आशय की डबल हेलमेट चेकिंग भुवनेश्वर में जोरदार हुई और 50 से ज्यादा कानून खिलाफियों से जुर्माने की बडी रकम वसूली गयी.आज से डबल हेलमेट चेकिंग और भी तेजी से चल रही है.

You may have missed