रेलवे द्वारा आइआरसिटिसि वेबसाइट, एप में अनेक सुविधाएं

नयीदिल्ली (क्रांति ओडिशा न्यूज) , रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे आइआरसिटिसि के विकसित वेबसाइट का उदघाटन किया.इस उन्नत,विकसित वेबसाइट में रेलवे यात्रियों को सहज स्वरूप अनेक सहूलियतें मिलेंगी.
अब रेलवे यात्रियों को टिकट आरक्षण के अलावा ,भोजन बूकिंग, होटल बूकिंग में भी काफी सहूलियतें इस उन्नत आइआरसिटिसि वेबसाइट से मिलेंगी. इसके अलावा प्लेटफार्म की ट्रेन की जानकारी भी आसानी से इससे प्राप्त होसकेंगी.सठीक प्लेटफार्म ढूंढने में बहुत मदद मिलेगी. अपनी पसंद की सीट बूकिंग भी कर सकेंगे यात्री गण नये वेबसाइट से.