कटक में नकली सामान बिक्रेताओं पर प्रहार : 9 जमीन प्लोट वापस लेगी इडको,रेलवे ,30 बैंक खाते सिल्ड

कटक (क्रांति ओडिशा न्यूज ), कमिश्नरी पुलिस ने मिलावटखोरों,नकली सामान बिक्रेताओं पर सख्ती दिखाते हुए मिलावटखोरों के 30 बैंक खातों को सिल्ड करा दिया है. ठीक उसी तरह ओडिशा सरकार की इडको को चिट्ठी लिखी गयी है ,इंडस्ट्रियल इस्टेट में मिलावटखोरों की इंडस्ट्रियल प्लोट को जब्त करने के लिए.
कमिश्नरी पुलिस ने मिलावटखोरों के खिलाफ खोर्धारोड रेलवे डिविजनल कार्यालय में भी चिट्ठी लिखी है ,मिलावटखोरों की रेलवे की मालगोदाम स्थित जमीन को मिलावटखोरों से वापस लेने के लिए. बहुत सराहनीय, अनुकरणीय कदम ,कटक कमिश्नरी पुलिस की तरफ से.कमिश्नरी पुलिस की जितनी तारीफ कीजाये कम है.