ओडिशा हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे एस.मुरलीधर

कटक,नयीदिल्ली (क्रांति ओडिशा न्यूज), ओडिशा हाइकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे एस.मुरलीधर. वर्तमान में एस.मुरलीधर पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट के जज के रुप में कार्यरत हैं.

ओडिशा हाइकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश के तौर पर उनकी नियुक्ति की राष्ट्रपति भवन से घोषणा होचुकी है.वे सोमवार कटक आकर ओडिशा हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रुप में शपथ लेंगे. उल्लेखनीय है कि वर्तमान हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफिक का मध्यप्रदेश हाइकोर्ट में तबादला होगया है.