दुखद समाचार खेल जगत से : भारतीय होकी के हिरो माइकेल किंडो नहीं रहे

राउरकेला(क्रांति ओडिशा न्यूज ), भारत के होकी हिरो ,ओडिशा के होकी सितारे,होकी जगत के दुलारे माइकेल किंडो नहीं रहे.वे 73 साल की उम्र में होकी और दुनिया को अलविदा कह कर चल दिये.

आज उनका अंतिम संस्कार होगा. राउरकेला, भारत ,विश्व के लाखों होकी प्रेमियों को आँसुओं में भिगोकर चल दिये.उल्लेखनीय है कि माइकेल किंडो 1970 के दशक में भारत की तरफ से बहुत होकी मैच खेले हैं.

भारत की होकी में वे हमेशा फुलबैक के तौर पर खेले हैं.भारतीय होकी की तरफ से एक मजबूत दीवार की तरह ,टीम के हित में हमेशा खेले हैं.1975 की होकी विश्व विजयी टीम में कुआलालंपुर में वे भारत की तरफ से खेले हैं तथा टीम उस साल देश के लिए स्वर्ण कप जीत कर लायी थी.इसके अलावा भी अनेक मैचों में भारत को जीताने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.उन्हें अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था.

इनके निधन पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा शोक प्रगट किया है.राउरकेला के रहने वाले थे ये.इनके निधन से राउरकेला समेत सारे ओडिशा में शोक लहर छायी हुई है.