कटक, 1 अगस्त को मुसलमानों का पर्व इद उल जुहा है. उस दिन सामूहिकता संग नमाज पाठ बंद किया गया है. कटक के मस्जिद, मदरसे 10 प्लाटून पुलिस बल के सुरक्षा घेरे में रहेंगे.

मस्जिद में मौलवी के समेत 3 लोगों को उस दिन नमाज पाठ की इजाजत होगी. इसके अलावा और किसी को मस्जिद के अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी. निकट थाना के पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि 3 से ज्यादा लोग मस्जिद में न जायें.

You may have missed