मारवाड़ी क्लब संचालन समिति का दो दिवसीय न्यूरोथैरेपी कैम्प

कटक : मारवाड़ी क्लब संचालन समिति,कटक ने आज सुबह “पहला सुख निरोगी काया” के तहत “Neurotherapy Nirogalaya”,कोलकत्ता और जयपुर से आये न्यूरोथैरेपी के अति विशेषज्ञ दिपांजन देव एवं उनकी दक्ष टीम की देखरेख में विधिवत आयोजन हुआ।
सब से पेहेले महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की प्रतिमा के समक्ष मारवाड़ी क्लब संचालन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों नरेन्द्र मोदी, भीखराज गोयनका,सतीश गोयनका, रामवतार भूत सचिव संजय शर्मा न्यूरोथैरेपी निरोगलाय के संस्थापक श्री दिपांजन देव दीप प्रवलीजित एवं पुष्प माला अर्पण कर कैम्प की शुरुआत की।
श्री दिपांजन देव ने उपस्थित सभी जनमानस को आज की भागदौड़ वाली ज़िन्दगी में न्यूरोथेरेपी के महत्व को बताया जो पीड़ारहित, औषधिविहीन, बिना किसी चीरा या ऑपरेशन के बिना किसी दुष्प्रभाव के जटिल से जटिल अनेक रोगों का सफल उपचार सम्भव है बताया । श्री दिपांजन देव जी का मानव स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में 20 से अधिक वर्षों के लिए मानव जाति के लिए उन्नत न्यूरोथेरेपी उपचार की निरंतर समर्पित सकारात्मक सेवा रही हैं।
उस के उपरांत आज के दिन सैकड़ों लोगों ने ” निरोगालय इंस्टीट्यूट ऑफ वेलनेस रिसर्च एंड ट्रेनिंग ” के न्यूरोथरपिष्ट श्री देव ,शुश्री प्रीती राठौड़ एवं टीम की देखरेख में अपना थेरैपी उपचार करवाया और कइयों को साथ साथ उनकी पुरानी पीड़ा से आराम भी मिला।
आज के न्यूरोथैरेपी कैम्प को सफल बनाने मारवाड़ी संचालन समिति के सचिव संजय शर्मा के साथ मारवाड़ी युवा समिति के राजेश अग्रवाल,संतोष अग्रवाल,दीपक शर्मा,जय प्रकाश शर्मा,आशीष अग्रवाल,संजय सानथोलिया,राजेश मोदी,आशीष भावसिंका,विकाश शर्मा,रवि शंकर शर्मा एवं अन्य का योगदान रहा।
You must be logged in to post a comment.