सरकारी चिंता बढी ब्रिटेन वापसियों को लेकर  : 181 वापसिये आये,75 फरार

भुवनेश्वर (क्रांति ओडिशा न्यूज), आजकल ओडिशा सरकार के उच्च अधिकारी काफी चिंतित हैं ब्रिटेन से आये ओडिशा में वापसियों को लेकर.

सरकारी आँकडा कहता है कि इसबीच में ब्रिटेन से 181 लोग ओडिशा में वापस आयेहैं.इन वापसियों में 75 लोग ऐसे हैं ,जो आजकल मिल नहीं रहे हैं पुलिस को.वे एक तरह से फरार ही चल रहे हैं.सरकारी अधिकारी इन फरारियों को लेकर अच्छी खासी परेशान है कि कहीं कोई नया कोरोना संक्रमण नहीं फैल जाये.

उल्लेखनीय है कि इन 75 लोगों ने अधिकारियों के पास गलत ठिकाना और फोन नंबर दिया हुआ है.

You may have missed