4 महीनों में 4 दलों ने बीजेपी का साथ छोडा : अब एआइएडीएमके देरही धमकी : शासन में आने पर बीजेपी को सत्ता में हिस्सेदारी नहीं

नयीदिल्ली, चैन्नई (क्रांति ओडिशा न्यूज) : पिछले 4 महीनों में 4 दलों ने बीजेपी से अपने को अलग किया, एनडीए छोड दिये.अब एआइएडीएमके भी बीजेपी को धमकाने लगी है.
उसने बीजेपी के सामने शर्त रखी है कि 2021 के विधानसभा चुनाव में वो बीजेपी के साथ गठजोड़ कर सकती है ,लेकिन सत्ता अगर आयी तो उसमें बीजेपी को भागीदारी नहीं देगी. गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री प्रार्थी एआइएडीएमके के पलानीसामी ही होंगे.