मेडिकल में 4 डोक्टरों ने सिगरेट धुआं निकाली,फोटोज भाइरल

पात्रपुर, गंजाम, सभी जनसाधारण को धुम्रपान निषेध का पाठ पढाने वाले एलोपैथी डोक्टर लोग ,खुद सारे सरकारी नियम, कानून को धता बताते हुए सामूहिकता संग सिगरेट की धुआं उडाते देखे गये.
यहाँ 4 एलोपैथी डोक्टर एक संग सिगरेट पीते देखे गये सोसयल मीडिया में. इनकी फोटोज आजकल चारों ओर भाइरल होरही है.यहां तक कि ओडिशा सरकार के उच्च अधिकारियों तक यह फोटोज पहुंच गयी है. अब सरकारी नियमों में उल्लंघन के चलते जाँच जारी है.