पुरी, 9 महीनों पश्चात पुरी वासियों ने महाप्रभु जगन्नाथ, बडे भाई बलराम और बहन सुभद्रा का दर्शन किया.
शुरुआत के पहले ही दिन में श्रीजगन्नाथ धाम में पुरी वासी 9,832 पहुंच कर मंदिर में जगन्नाथ जी के दर्शन किये.पूरे दर्शन के समय भक्तों में श्रृंखला देखी गयी.भक्त धन्य हुए जगन्नाथ जी के दर्शन कर.