मेष- आज मानसिक तौर पर उथल-पुथल रह सकती है. व्यापारी वर्ग को सजगता से काम करने की जरूरत होगी. होटल या रेस्टोरेंट के मालिक हैं तो दिन अच्छा रहेगा. मन में अगर कारोबार बदलने का कोई विचार चल रहा है तो नए साल से शुरुआत करना बेहतर होगा. जिनकी शादी नहीं हुई है, उनके लिए अच्छे रिश्ते आने की संभावना है.
वृष- आज के दिन आत्मविश्वास घटता नजर आएगा तो वहीं दूसरी ओर टीम वर्क में काम करके अच्छे परिणाम पा सकते हैं. सहकर्मी से कोई मनमुटाव है तो उसे बातचीत कर दूर करें. ऑफिस में स्थितियां बाकी दिनों की तरह सामान्य ही रहने वाली हैं. कारोबारियों को ग्राहकों से सौम्य व्यवहार रखने की जरूरत है, वाद विवाद की आशंका है.
मिथुन- आज के दिन आपके प्रदर्शन का असर परिवार और करियर दोनों पर पड़ेगा. घर और बाहर के कामों से तनाव बढ़ेगा, लेकिन ध्यान रखें कामकाज पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. नई नौकरी खोज रहे हैं तो थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत होगी. व्यापारियों को व्यवहार को लेकर संयम रखना होगा.
कर्क- आज के दिन दूसरों की सुनने की जगह अपने मन की सुनें और निर्णय लें. क्रोध या चिड़चिड़ापन स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं होगा. स्वभाव में सौम्यता और थोड़ा फ्लैक्सिबिलिटी रखने की जरूरत है. सरकारी कामकाज में आ रही बाधाएं जल्द आपके अनुकूल बनेंगी. नौकरी कर रहे लोगों को मल्टीपल टास्क करने पड़ सकते हैं.
सिंह- आज के दिन नियम और कानूनों का पालन करना अनिवार्य है. लापरवाही पर आर्थिक दंड भुगतना पड़ सकता है. स्वभाव में भी संयम और वाणी में विनम्रता रखने की जरूरत है. ट्रांसपोर्ट कारोबार करने वालों के लिए परेशानी का दिन है. लाभ के लालच में आकर जल्दबाजी में कोई कदम उठाना सही नहीं होगा.
कन्या- आज के दिन स्वयं को सकारात्मक रखते हुए नकारात्मक विचार वालों से थोड़ी दूरी बनाए रखनी होगी. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के कामकाज में हस्तक्षेप करने से बचें. बढ़ते विवादों को किसी सूरत में हवा नहीं देनी है. बातचीत के साथ विवादित मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करें. खुदरा कारोबारी इलेक्ट्रॉनिक सामान की अच्छी बिक्री से बढ़िया मुनाफा पाएंगे.
तुला- आज के दिन भावुकता को त्याग कर मानसिक दृढ़ता से कामों में जुटने की जरूरत है.ऑफिस के सबसे मुश्किल काम भी आसानी से पूरे कर पाएंगे. व्यापार में भी अच्छे लाभ के योग बन रहे हैं. कारोबारियों को बड़े निवेश के बारे में प्लानिंग करनी चाहिए. निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो जमीन बेहतर विकल्प हो सकता है. दांपत्य संबंधों में सुधार आएगा. जीवनसाथी का सम्मान करें और अपने निर्णय में उन्हें शामिल करें.
वृश्चिक- आज रचनात्मक कार्यों में दिमाग लगेगा, इसलिए जरूरी है कि नए प्रोजेक्ट की प्लानिंग और एग्जीक्यूशन को लेकर गंभीरता दिखाएं. नौकरी को लेकर कुछ परेशानियां बढ़ सकती हैं. लकड़ी और वेस्ट मैटेरियल के कारोबारियों को सजग रहना होगा. दस्तावेज और हिसाब-किताब में पारदर्शिता अपनाएं. कानूनी पचड़े से बचे रहेंगे.
धनु- आज के दिन खुद को बहुत संयमित रखने की जरूरत है. गंभीर मुद्दों पर बहुत विचार विमर्श के बाद ही निर्णय लें. किसी काम के लिए कर्ज की जरूरत पड़ रही है तो थोड़ा रुकना ही लाभप्रद होगा. फिलहाल की स्थितियां अनुकूल नहीं हैं. कार्यस्थल पर आज कामकाज का दबाव घटेगा, जिसका असर घटे तनाव के तौर पर दिखेगा. व्यापारियों के लिए भी आज लाभ कमाने का दिन है, पूरा फोकस व्यापार पर लगाएं.
मकर- आज खुद का आकलन आपकी योग्यता और भविष्य के लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला होगा. कार्यस्थल पर आपके पीठ पीछे लोग बॉस से शिकायत या ग्रुप में आलोचना कर सकते हैं. व्यापारी लेन-देन के मामलों में सजग रहें. युवा वर्ग को कुसंगति भारी पड़ सकती है. विद्यार्थी भी लक्ष्य के लिए फोकस बढ़ाएं.
कुम्भ- आज कई दिनों से मन में चल रही परेशानियों का समाधान मिलने की संभावना है. ऑफिस में लंबे समय से लटके सरकारी कामकाज अब आसानी से पूरे होंगे. व्यवसाय में अभी बड़ा जोखिम उठाना नुकसानदेह हो सकता है. युवाओं को खुद को प्रतिस्पर्धा के लिहाज से खुद को अपडेट करना होगा.
मीन- आज भाग्य की मजबूती और मन की प्रसन्ना का इशारा कर रही हैं. ऐसे में सभी काम बनते दिख रहे हैं. ऑफिस में भविष्य की कार्य योजनाओं के लिए बैठकों के दौर चलेंगे, जिसमें आपकी भूमिका अहम होगी. पूरी तैयारी के साथ परफॉर्मेंस को लेकर गंभीरता दिखाएं. ध्यान रखें आपको किसी से कठोर बात नहीं करनी है, संयमित भाषा का प्रयोग आपके लिए लाभप्रद होगा.