फिलिपिंस में नहीं है तलाक

मनीला(क्रांति ओडिशा न्यूज), फिलिपिंस विश्व का शायद अकेला देश है ,जहाँ पति पत्नी के मध्य तलाक नहीं होसकता है.आजकल अत्याधुनिक जमाने में पति पत्नी बीच बात बात पर झगड़ा और तलाक तक की नौबत आना एक आम बात होगयी है.
ऐसे में लेकिन फिलिपिंस एक विशेष ,अलग देश है जहाँ पति पत्नी में तलाक की कानूनी ब्यवस्था है ही नहीं.
उल्लेखनीय है कि फिलिपिंस एक क्रिश्चियन देश है तथा यहाँ बहुमत कैथोलिक लोगों का है.यहाँ यह मान्यता है कि कैथोलिक होकर तलाक देना एक अपमान जनक बात है.यहाँ के लोग पृथ्वी में अकेला देश फिलिपिंस ,जहाँ तलाक ब्यवस्था नहीं है ,इसपर अपने को गौरवशाली मानते हैं.