खंडगिरि फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण कार्य : 2 महीने बढी ट्राफिक बंदिशें

भुवनेश्वर (क्रांति ओडिशा न्यूज ), राजधानी का खंडगिरि छक एक ब्यस्तता भरा आवागमन चौराहा है.दिन में हर समय यहाँ हजारों की संख्याओं में गाडिय़ों का आवागमन होता ही रहता है.
ऐसे में भविष्य में ट्राफिक बढोत्तरी को ध्यान में रखते हुए ,सरकार यहाँ एक फ्लाईओवर ब्रिज बना रही है. दिन में यहां निर्माण कार्य होना बहुत मुश्किल है ,अतः सरकार यहाँ रात्रि समय निर्माण कार्य करा रही है.
इसके लिए इस चौराहे पर ट्राफिक बंदिशों को और 2 महीने बढा दिया गया है.इसहेतु कमिश्नरी पुलिस ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है.