कटक में चंडी मंदिर खोलने की होरही जोरदार माँग : नयेसाल पहले नहीं खुला तो आँदोलन की चेतावनी

कटक (क्रांति ओडिशा न्यूज ),शहर की आराध्या देवी माँ कटक चंडी मंदिर को खोलने की माँग दिनों दिन बढती ही जारही है.कल से पुरी में श्रीजगन्नाथ मंदिर भी खुल गया है.भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर खुलने की घोषणा होचुकी है.इसके अलावा जगतसिंहपुर जिले में झंकड स्थित प्रसिद्ध सारला मंदिर के खुलने की भी निकट भविष्य में ,ऐसी घोषणा होचुकी है.
इनसब बातों को मद्देनजर रखते हुए कटक में भी चंडी मंदिर खोलने की माँग आजकल जोर पकडती जारही है.कटक की शांति कमिटी, पूजा कमिटी तथा चंडीरोड शेख बजार पूजा कमिटी ने प्रशासन से माँग की है कि जल्द से जल्द चंडी मंदिर खोला जाये.
दूसरी तरफ कटक चंडी मंदिर के सेवायतों ने मंदिर के सामने इकट्ठा होकर ,नारेबाजी करते हुए ,हाथों में तख्तियां पकडे हुए माँग की है कि अगर 1 जनवरी,2021 से पहले मंदिर नहीं खुला तो हम सडकों पर उतर कर आँदोलन करेंगे, जनता भी हमारा साथ देगी.