कटक कोरोना पंजे में ; बढ रही कोरोना रफ्तार दिनों दिन

कटक, प्राचीन नगरी कटक कोरोना के पंजे में फँस चुकी है. हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर की ओर बढते जारहे हैं. सिएमसि का एक्शन चुस्त के बजाए सुस्त ज्यादा नजर आरहा है.ऐसे में कटकियों की जिंदगी भगवान भरोसे ही चल रही है आजकल. कोरोना काल के प्राथमिक चरण में कटक नगर में कम कोरोना रोगी पाये जाते थे, जिले में ज्यादा रोगी पाये जाते थे.अब इसका ठीक उलट होरहा है, जिले से ज्यादा नगर में पाये जाते हैं कोरोना रोगी.
अब मालगोदाम तेलुगु बस्ती भी कोरोना की चपेट में आगयी है.पुरुणा राउसापाटना, दिवान बजार,डगरपाडा तो पहले से ही गिरफ्त में आये हुए हैं.एससिबि मेडिकल कोलेज भी कोरोना का एक होटस्पोट बना हुआ है. यहाँ ओडिशा भर से रोगी आते हैं. संक्रमण की संभावना उनसे भी बढ जाती है.यहां डोक्टर, नर्सेज और स्वास्थ्य कर्मचारी अक्सर कोरोना के लपेटे में आजाते हैं.