कटक मारवाड़ी समाज, अन्नपूर्णा गौशाला ने मनाया वन महोत्सव

कटक, जगतपुर, कटक मारवाड़ी समाज और अन्नपूर्णा गौशाला के सम्मिलित प्रयास से जगतपुर स्थित अन्नपूर्णा गौशाला परिसर में एक मनोरम ,मनभावन ,भव्य वन महोत्सव कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ.

कटक मारवाड़ी समाज और अन्नपूर्णा गौशाला की तरफ से गौमाता की महिमा पर उत्सव के मौके पर एक अच्छी, रुचिकर, शानदार सभा का भी आयोजन किया गया था.

सभा में मंचासीन थे गौशाला के सभापति श्याम सुंदर गुप्ता, कटक मारवाड़ी समाज के सभापति किशन कुमार मोदी, कटक मारवाड़ी समाज सभापति के सलाहकार रमण कुमार बगडिय़ा, गौशाला के सचिव सुशील सीकरिया, गौशाला महिला समिति की सभानेत्री पुष्पा अग्रवाल, सचिव उषा चाँडक, गौशाला के संस्थापक अध्यक्ष प्रहलाद खंडेलवाल, गौसेवक सुशांत दास.मंचासीन अतिथियों, वक्ताओं ने गौसेवा की महिमा पर प्रकाश डाला. मंच का संचालन किये गौशाला के वर्किंग प्रेसिडेंट नन्द किशोर जोशी .

गरिमामय उपस्थिति रही गौशाला के सलाहकार सत्यनारायण भरालेवाला, रमेश बंसल, मोहनलाल सिंघी, राम अवतार अग्रवाल, कटक मारवाड़ी समाज के सेक्रेटरी हेमंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार भरालेवाला, अपना घर संस्था के सुखदेव लाडसरिया, यूपीएमएस कटक के सेक्रेटरी दिनेश कुमार जोशी, जोगेंद्र अग्रवाल, गौशाला के पूर्व सभापति अशोक सुल्तानिया, मंगराजपुर गौशाला के अध्यक्ष डोक्टर किशन कुमार भरतिया, उपाध्यक्ष देवकीनंदन जोशी, सभापति कमल कुमार सीकरिया, मंत्री पदम कुमार भावसिंका , सह कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, समाजसेवी गोपाल अग्रवाल, बिमल कुमार सिंघानिया, विष्णु कुमार सिंघानिया, ओम प्रकाश सीकरिया, रमाकांत खंडेलवाल इत्यादि.

मारवाड़ी समाज की अनेक अनेक महिला नेत्री भी मौजूद थीं.इनमें प्रमुख हैं किरण मोदी, ये मंचासीन भी थीं.सुमन मोदी, श्रीमती किशन मोदी, श्रीमती सुरेश भरालेवाला, रीता बगडिय़ा .

सैंकड़ों की संख्या में गौभक्त पधारे थे कटक,भुवनेश्वर से जगतपुर स्थित गौशाला परिसर में.कटक मारवाड़ी समाज के सह सचिव शरत साँगानेरिया ,गौशाला के सह सचिव पवन धानुका एवं अन्य अनेक कर्मठ कार्यकर्ताओं का पूरे कार्यक्रम में सहयोग रहा.

कार्यक्रम की विशेषता में गौशाला परिसर में फलदार, छायादार वृक्षों के लिए वृक्षारोपण मुख्य आकर्षण का केंद्र था.वृक्षारोपण कटक मारवाड़ी समाज तथा गौशाला के कार्यकर्ताओं के परिवार के सहयोग से संपन्न हुआ.

इसके अलावा गौशाला परिसर में एक जेनरेटर की स्थापना भी हुई परम गौभक्त सुधांशु दास के सौजन्य से. उपरोक्त सारे कार्यक्रमों को सभी ने सराहा तथा गौशाला की उन्नति हेतु भविष्य में सहयोग देने की बात कटक मारवाड़ी समाज के नेतृत्व ने कही.

परम गौभक्त गोपाल बंसल, इंजीनियर भीमसेन लाल, श्रीमती कौशल्या मोडा भी उपस्थित थे पूरे कार्यक्रम के दौरान. गौशाला के सह सचिव संजय अग्रवाल का भी सहयोग सराहनीय रहा. सभा के अंत में गौशाला प्रभारी पवित्र भाई ने सभी को सभी गौभक्तों को धन्यवाद अर्पण किया.

You may have missed