महाराष्ट्र में 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लागु

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य के कई बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को कम करने की लिहाज से महाराष्ट्र के कई बड़े शहरों में 5 जनवरी तक रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. सूचना अनुसार भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ पार कर चुका है और अब तक 1 लाख 45 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.